पुलिस चौकी के पास मिला विक्षिप्त युवक का शव

😊 Please Share This News 😊
|
गुरमीत सिंह, गोरखपुर।
शहर के पैडलेगंज तिराहे स्थित पुलिस चौकी के पास आज गुरुवार शाम को एक युवक का शव बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी के पास स्थित देशी शराब की दुकान के समीप नाले के पास लोगों ने बेसुध पड़े युवक को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पैडलेगंज चौकी इंचार्ज कमलेश यादव ने पहुँच कर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बातचीत में पैडलेगंज चौकी इंचार्ज कमलेश यादव ने बताया कि उक्त युवक नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था व कूड़ा वगैरह बिन कर गुजारा करता था। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो तीन दिन से लगातार हो रही बारिश में अत्यधिक भीग जाने के कारण कारण वह बेसुध होकर गिर पड़ा था जिससे आज उसकी मौत हो गई। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |