डीएम ने सीएचसी चौरीचौरा ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारम्भ

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
• विधायक संगीता यादव व चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन
• सीएचसी की सुविधाओं व समस्याओं पर डीएम ने लिया फीडबैक
• जर्जर भवन को गिराने का दिया निर्देश
चौरीचौरा। कोविड महामारी से बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा में बनाये गए 50 बेड के लेबल टू के अस्पताल को ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने मंगलवार को नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उनके साथ मौजूद विधायक संगीता यादव व नगर पंचायत चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इससे पूर्व सभी ने विधिवत पूजा अर्चना किया।
विधायक संगीता यादव, नगर पंचायत चेयरमैन सुनीता गुप्ता, एसडीएम अनुपम मिश्रा, तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार अलका सिंह, सीएमओ डॉ. सुधाकर पाण्डेय और एडिशनल सीएमओ डॉ. एस. एन. त्रिपाठी की मौजूदगी में ऑक्सीजन प्लांट के विधिवत उद्घाटन के बाद डीएम ने अपने हाथों नारियल को फोड़ा और ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया गया।
डीएम ने ऑक्सीजन प्लांट के कार्यप्रणाली को विस्तार से समझा :
ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने से पहले डीएम ने तैनात टेक्नीशियन से प्लांट के कार्यप्रणाली को विस्तार से समझा। ऑक्सीजन प्लांट के चालू हो जाने से अब यहां कोविड के लेवल टू टाइप के मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा। जिनको ऑक्सीजन के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन से पूर्व डीएम ने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। जहां दीवारों पर सीलन देख उसे दूर कराने का निर्देश दिया। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल और अन्य सुविधाओं व अस्पताल की समस्याओं से सम्बंधित फीडबैक लिया। उन्होंने परिसर में स्थित जर्जर भवनों को जल्द गिराने और सड़क को जल्द से जल्द बनवाने का निर्देश दिया। उन्हीने कोविड वार्ड में तैनात टेक्नीशियन से चर्चा कर ऑक्सीजन सप्लाई व ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. सर्वजीत प्रसाद, नगर पंचायत प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. आर.के. सिंह, जितेंद्र यादव, अवध नारायण जायसवाल, प्रकाश चंद नन्हे, योगेंद्र जायसवाल, सोनू चौरसिया, वसीम अहमद, रामबचन प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |