पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व गांजा के साथ दो को किया गिरफ्तार

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चौरीचौरा। चौरीचौरा पुलिस ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के सरैया लठौरवा मोड़ से दो नाबालिगों को पकड़कर उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल व 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इंस्पेक्टर सन्तोष अवस्थी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर सीओ जगतराम कन्नौजिया के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक रवि सेन यादव अपने हमराही कांस्टेबल विपिन यादव व अनिल कुमार यादव के साथ मंगलवार की सुबह नौ बजे क्षेत्र गश्त पर थे। अभी ये लोग सरैया चौराहे से आगे लठौरवा मोड़ पर पहुंचे थे कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो नाबालिग लड़के सामने आते दिखे। पुलिस को देखते ही गाड़ी को मोड़कर दोनो भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ लिया। गाड़ी का पेपर मांगने पर उनके पास कोई कागजात नहीं मिला। उन्होंने बताया कि गाड़ी चोरी की है। पुलिस को उनके पास से 250 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद हुआ। पकड़े गए लड़को की पहचान राजन चौधरी पुत्र स्व० गुड्डू चौधरी व आकाश प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति निवासी कोनी थाना पिपराइच के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनो अभियुक्त नाबालिग हैं। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 41/411 व 8/20 एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उनको बाल कारागार भेज दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |