बाढ़ से बचाने के लिए सपा नेता मुन्नीलाल ने की प्रशासन से बात

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चौरीचौरा। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट मुन्नी लाल यादव ने कहा कि विकास खंड ब्रह्मपुर का दोआबा क्षेत्र में नदियों के बढ़ते जल स्तर से दोआबा क्षेत्र की जनता भयाक्रांत है उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल कटान क्षेत्र व रेनकट तथा शाही के होल को तत्काल ठीक कराए। श्री यादव ने बताया कि विकास खंड का दोआबा क्षेत्र गोर्रा राप्ती नदियों के तट बंधो पर बसा गांव सदैव बाढ़ से भयभीत रहता है राप्ती नदी गोपलापुर के पास के सामने तेजी से कटान कर रही है सिंचाई विभाग द्वारा कटान कि रोकथाम नाकाम साबित हो रहा है पिछले कई वर्षो से यहां कटान होने से क्षेत्र की जनता ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी चौरीचौरा व सिंचाई विभाग के उच्चधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर यहां तक कहा गया कि बोल्डर पीचिंग का प्रोजेक्ट शासन को भेजा जा रहा है। अगले वर्ष पीचिंग करा दिया जाएगा। उक्त स्थल को क्षेत्रीय विधायक ने भी देखा था जनता को काफी उम्मीद थी इस बार कटान रोक दिया जाएगा लेकिन सफ़ेद झूठ साबित हुआ आज कटान स्थल का निरीक्षण ग्रामीणों के साथ किया तो पता चला कि शासन में प्रोजेक्ट पास नहीं हुआ यानि दोआबा क्षेत्र की जनता के साथ सरकार व विभाग आखो में धूल झोरकर खानापूर्ति किया जा रहा है भाजपा का 4 वर्ष बीत जाने के बाद 5 वर्ष चल रहा है इटौवा बांध पाथ बरही बांध पाथ व छितहरी थुंही बांध पाथ पर बंधे का मरम्मत नहीं किया गया सिर्फ बाढ़ के समय विभाग के लोग नरकट काटने व रेन कट ठीक करने की बात कहकर खानापूर्ति कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के प्रति जनता का काफी आक्रोश है। निरीक्षण के दौरान प्रधान पप्पू यादव सतीश चंद तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विपिन कुमार यादव उर्दू पट्टू राजपति यादव जामवंत यादव जय सिंह यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |