छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति को सौंपा मांगपत्र

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: गुरमीत सिंह
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने वर्ष 2021 की परीक्षा प्रणाली की घोषणा कर दी है जिसको लेकर कई छात्र संगठनों में रोष व्याप्त है। छात्र संगठनों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा नए पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा कराने का एलान किया गया है जिसको लेकर छात्रों में असमंजस है तथा उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इसी क्रम में गोविवि छात्र नेता नीतेश मिश्रा के नेतृत्व में छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कुलपति का घेराव कर अपना मांगपत्र सौंपा व छात्र हित में कार्यवाही न होने की दशा में वृहद आंदोलन की चेतावनी दी।
छात्र नेता नितेश मिश्रा ने कही ये बात :
छात्र नेता नितेश मिश्रा ने कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन की महामारी के इस विकट दौर में परीक्षा आयोजित नहीं करानी चाहिए। इसके विपरीत यदि विश्विद्यालय प्रशासन परीक्षा अयोजित करा रहा है तो नए परीक्षा पद्धति से क्यों कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस सम्बन्ध में विचार करना चाहिए। कुलपति को सौंपे ज्ञापन में छात्रों हेतु यूनिवर्सिटी हॉस्टल्स जल्द खोलने की भी मांग की। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के यूथ प्रदेश सचिव अनिल दूबे, निखिल उपाध्याय, अविनाश पांडेय, विशाल सिंह, पीयूष दुबे, छात्र नेता आशुतोष तिवारी, विनय तिवारी, आयुष यादव, आदित्य शुक्ला, सागर यादव, कुंदन तिवारी व अन्य कई छात्र मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |