कोरोना मरीजों के मददगार बने डा. श्वेतांक सिंह, दिन-रात दे रहे सेवा

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: वी०पी० सिंह
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चेहरे पर मुस्कुराहट, मिलनसार व सरल स्वभाव के धनी डा. श्वेतांक सिंह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं । हालांकि, वे स्वास्थ्य केंद्र बेलहर कला मे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हैं, बावजूद उनकी काबिलियत से आज उन्हें पूरा शहर जानता है ।
जहाँ एक तरफ कोरोनवायरस ने पूरे देश में अपना आतंक फैला रखा है, और हर किसी को घर मै रहने कि सलाह दी जा रही है, तो वही दूसरी तरफ मानवता की सेवा के लिए निस्वार्थ समर्पण की मिसाल कायम करने वाले डॉक्टर अपने जीवन की परवाह किये बिना ही लोगो की सेवा मे जूटे है । ऐसे ही एक डॉक्टर श्वेतांक सिंह सहजनवा स्थित भगौरा गांव मे भी हैं । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर कला मे कार्यरत डॉ श्वेतांक सिंह स्वेच्छा से कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए 24 घंटे लगातार ड्यूटी का निर्णय लिया है । वाकई इस महामारी की मुश्किल घड़ी में चिकित्सक किसी भगवान से कम नहीं हैं । जो मरीजों के बीच रहकर खुद की परवाह किए बगैर सेवा दे रहे हैं । इनका जज्बा वाकई सलाम के काबिल है । ये थके बगैर चौबीस घंटे अपनी ड्यूटी पर डटे हैं, एवं कोरोना काल में मरीजों की जान बचाने में जुटे हैं । ऐसे ही व्यक्तित्व हैं डा. सिंह । उनके समर्पण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि उन्होंने अपने बच्चे, पत्नी, माता और पिता सहित अपने पूरे परिवार को सुरक्षा दृष्टिकोण से दूसरे घर में शिफ्ट कर दिया, ताकि वह शारीरिक रूप से परिवार के संपर्क में न रहें ।
हमारा पेशा हमें मुश्किल समय में राष्ट्र की सेवा करना भी सिखाता है: डॉ० श्वेतांक सिंह
डॉ० श्वेतांक सिंह ने समाचार पत्रिका से बात करते हुए कहा कि पूरा देश महामारी की दुसरी लहर से जूझ रहा है और हर कोई इस कारण से अपनी सेवा दे रहा है । हमारा पेशा हमें मुश्किल समय में राष्ट्र की सेवा करना भी सिखाता है । यही कारण है कि मैंने स्वयं कोरोना वायरस के रोगियों के इलाज के लिए 24 घंटे, यानि कि लगातार दिन रात ड्यूटी करने का फैसला लिया है, और ड्यूटी के उपरांत अपने गांव भगौरा में असमर्थ मरीजों का निशुल्क उपचार कर रहा हूं, तथा पूरे लॉकडाउन के दौरान लगभग 1000 से अधिक मरीजों को अपनी सेवा दे चुका हूं । वहीँ डा. सिंह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना कमजोर हुआ है, खत्म नहीं । इसलिए हमें सुरक्षा निर्देशों का पालन करना चाहिए, सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का हर हाल मै पालन करना है, जिसमें हाथ ठीक से धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और आवाश्यक कार्य होने पर ही बाहर आना है तभी हम इस घातक वायरस पर जीत हासिल कर सकते हैं ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |