पीडब्ल्यूडी की लापरवाही, जानलेवा बना नाले का गड्ढा – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

पीडब्ल्यूडी की लापरवाही, जानलेवा बना नाले का गड्ढा

😊 Please Share This News 😊

रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय

समाचार पत्रिका, गोरखपुर

(चौरीचौरा) गोरखपुर देवरिया राजमार्ग पर भोपा बाजार के समीप हिंदुस्तान पेट्रोलियम के समीप पीडब्ल्यूडी के द्वारा नाला निर्माण के लिए खोद कर छोड़ा गया गड्ढा इस बरसात में जानलेवा बन गया है। नाला निर्माण तो नहीं हुआ लेकिन खोद कर छोड़ा गया गड्ढा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।

कई राहगीर गिर चुके हैं गड्ढे में:

गोरखपुर देवरिया फोरलेन निर्माण के समय भोपा बाजार में पीडब्ल्यूडी नाला निर्माण के लिए गड्ढा खुदाई कराया था। ज्यादा हिस्से पर तो नाले का निर्माण हो गया है लेकिन भोपा बाजार से पश्चिम हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास इस नाले का निर्माण करने के लिए गड्ढा तो खोदा गया लेकिन नाला का निर्माण अधूरा ही छोड़ दिया गया। नाले के लिए खोदे गए गड्ढे को बन्द भी नहीं किया गया। तीन माह बाद भी नाले का निर्माण न होने से खोदा गया गड्ढा बरसात में बड़ा आकार ले लिया है। जिसमे पानी भर जाने से आने जाने वालों को गड्ढे का अंदाज नहीं मिल पाता और राहगीर उसमें गिर कर घायल हो रहे हैं। इस गड्ढे में पैदल, सायकिल, मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन तक गिर चुके हैं। नाले का निर्माण यहीं पर बन्द कर दिया गया और तीन माह बाद भी कोई जिम्मेदार इस गड्ढे को देखने तक नहीं आया। पीडब्ल्यूडी की इस लापरवाही का खामियाजा राहगीर भुगत रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!