इस शहर में फहराया गया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: संतोष पांडेय
समाचार पत्रिका, सुल्तानपुर
नगर निगम के तिकोनिया पार्क में स्थित इस राष्ट्रीय ध्वज को नगर पालिका द्वारा स्थापित करके फहराया गया है । राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई 100 फिट है जबकि चौड़ाई 20 फीट है नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि इस राष्ट्रीय ध्वज को बनाने में लगभग 10 लाख रुपए का खर्च आया है और यह प्रदेश का दूसरा और मंडल का पहला सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज है जो जिले को गौरोवान्वित करता रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि हम सब गर्व से इस राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते रहेंगे और कभी भी इस राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को ठेस नही पहुंचने देंगे।
नगर के तिकोनिया पार्क में आज एसपी, एडीएम, नगर पालिका चेयरमैन,सभासदों और जनता जनार्दन की गौरवमयी उपस्थिति में प्रदेश का दूसरा 100 फुट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है इसके पहले वाराणसी में इस तरह का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था। आज से सुल्तानपुर को भी इस 100 फिट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह 100 फीट ऊँचा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना कहीं ना कहीं ये समस्त जिले वासियों के लिए सम्मान व गौरव का विषय है। इसकी ऊंचाई इतनी ज्यादा है की इस राष्ट्रीय ध्वज को सुल्तानपुर स्टेशन पर उतरते ही देखा जा सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |