बन्धों की मरम्मत नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ देंगे धरना : कालीशंकर

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
• मुख्य अभियंता से वार्ता कर दिया चार दिन की मोहलत :
चौरीचौरा (गोरखपुर) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कालीशंकर यादव ने बुधवार को चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के कछार में स्थित टमठा और सरार बन्धों को ग्रामीणों के साथ देखा। बन्धों की दयनीय हालत देख उन्होंने मुख्य अभियंता से वार्ता कर कहा कि चार दिन के अंदर यदि इन बन्धों पर काम शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ बंधे पर अनिश्चित कालीन धरना देंगे।
बारिश से नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही बढोत्तरी : कालीशंकर
कालीशंकर ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है। ऐसे में कछार क्षेत्र के बन्धों की हालत से ग्रामीण दहशतजदा हैं। बुधवार को सरार और टमठा बन्धों को ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया तो पाया गया कि 1998 की विनाशकारी बाढ़ में जिस जगह कटान हुआ था वहां और उसके अगल बगल कहीं भी काम नहीं हुआ है। जहां रैट होल या रेन कट है वहां की घास छीलकर उन गड्ढों में डाल दिया गया है। इन दोनों जगहों पर बंधे की हालत बेहद दयनीय है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। उन्होंने बताया कि मौके से टेलीफोन द्वारा बाढ़ खण्ड के मुख अभियंता से वार्ता किया और पूरी स्थिति से उनको अवगत कराया तो उन्होंने चार दिन में काम शुरू करा देने का आश्वासन दिया है। यदि चार दिन में इन दोनों स्थानों पर काम शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ बंधे पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान रामनिवास यादव, सुनीलधर दुबे, दिनेश यादव, रमाकांत दुबे, राजेन्द्र यादव, छन्नेलाल, संजय यादव, शिवजतन, रामाश्रय, रामा व अकरम सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |