पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, उपचार के बाद भेजा गया जेल

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: प्रमोद पाल
समाचार पत्रिका,गोरखपुर
• मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने मारी गोली घायल अवस्था में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, उपचार के बाद देर शाम रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात क्राइम ब्रांच व सहजनवा पुलिस ने खोराबार के रामनगर कड़जहां में शातिर हिस्ट्रीशीटर को घेर लिया। इस दौरान अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की ,जवाबी कार्रवाई के दौरान दाहिने पैर में गोली लगने से बाइक लेकर गिर गया। इस दौरान इसके साथी शिवप्रताप व अरविंद फरार हो गए, इस पर 25 केस दर्ज है उसके पास से एक बाइक और 9 एमएम की पिस्टल, दो कारतूस बरामद हुए हैं ।घायल बदमाश को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है ।उपचार के बाद देर शाम रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
भट्टा मालिक के भाई से मांगी थी रंगदारी :
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 8 जून को रात में तीन बदमाशों ने सहजनवा क्षेत्र के नरौली गांव स्थित ईट भट्टा पर पहुंचकर भट्टा मालिक के भाई से रंगदारी मांगी थी। रुपए न मिलने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस को उसकी तलाश थी मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की गई इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा जवाबी कार्यवाही में इसके पैर में गोली लगी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |