चौरीचौरा में फोरलेन सड़क बना तालाब, लबालब भरी सड़क

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
गोरखपुर-देवरिया फोरलेन सड़क पर चौरीचौरा थाने से पूरब चौरा गांव के सामने जल निकासी के लिए बने नाले के अवरुद्ध हो जाने के कारण गंदे पानी का निकासी महीनों से बाधित है। जिससे फोरलेन सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में लोनिवि, स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत चेयरमैन से जलजमाव को हटवाने के लिए व्यवस्था की मांग किया था लेकिन कोई काम नही होंने से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि व नेताओं ने एसडीएम चौरीचौरा अनुपम मिश्रा को पत्रक देकर समस्या के समाधान के लिए मांग किया था। जिस पर एसडीएम ने नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता को समस्या का समाधान कराने के लिए आदेशित किया था। एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत मुंडेरा बाजार व लोनिवि विभाग के कर्मचारियों ने केवल रोड की सफाई कराकर गड्ढे में पत्थर डलवा दिया था। उसके बाद गड्ढे में डाले गये सभी पत्थर गड्ढे से निकलकर सड़क पर फैल गए। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि विभाग द्धारा नाले को पूरा न बनाकर आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है। नाले के पानी के निकासी की अस्थाई व्यवस्था न होने से चौरा गांव के ग्रामीण महीनों से परेशान हैं। बजबजा रही नाले के पानी से कीड़े निकल कर सड़क के किनारे मकान में घर में घुस रहे हैं। इससे ग्रामीणों के सामने बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है और संक्रामक रोग के फैलने की आशंका है। चौरा गांव के ओमप्रकाश कसौधन, संजय गुप्ता, सुबाष गुप्ता, देवेन्द् नाथ मौर्य, राज कुमार मौर्य, संदीप कुमार, रोहित, शैलेन्द्र, संतोष मौर्य सहित आधा दर्जन ग्रामीणों ने शीघ्र संमस्या समाधान की मांग किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |