बालू कारोबारियों ने दुकानदार पर हमला कर किया लहूलुहान, दुकान में किया तोड़फोड़, ये है वजह

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
• दुकान से नगदी और गले से सोने की चेन लूटने का आरोप
चौरीचौरा के भोपा बाजार स्थित राज पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले सन्दीप गुप्ता को बालू करोबारियों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। दुकान में जमकर तोड़फोड़ किया। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने दुकान में रखी नगदी और गले से सोने की चेन को भी लूट लिया।
नगर पंचायत मुंडेरा बाजार निवासी संदीप गुप्ता राज पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। सोमवार की सुबह 8:30 बजे जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के सामने बालू लादकर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को हटाने के लिए संदीप ने पिंटू उपाध्याय पुत्र ठाकुर उपाध्याय निवासी चौरा (निषाद टाकीज के सामने) से कहा तो पिंटू गाली देने लगा। संदीप ने बताया कि पिंटू बालू करोबारी है और प्रतिदिन बालू लदी गाड़ी दुकान के सामने खड़ी कर देता है। आज भी दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर दिया मना करने पर गाली देने लगा और अपने घर फोन करके अपने भाई राजेश व रत्नेश उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय पुत्र गण राजेश उपाध्याय और 15-20 अन्य लोगों को बुला लिया और मारने पीटने लगे। घटना की जानकारी पाकर मौके ओर पहुंचे संदीप के भाई सुजीत व अजित गुप्ता ने जब संदीप को बचाने की कोशिश किया तो उनको भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। संदीप ने बताया कि बचने के लिए अपनी दुकान में छिपने का प्रयास किया तो उक्त लोग दुकान में घुसकर मारे पीटे और दुकान के सामन में तोड़फोड़ करते हुए सामान को बिखेर दिया। जाते जाते गल्ले में रखा 5 हजार रुपये और गले से सोने की चेन भी लूट ले गए। संदीप ने घटना की तहरीर मुकामी पुलिस को दिया है। इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |