विश्व रक्तदान दिवस पर वेबिनार का हुआ आयोजन

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
• रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत: प्राचार्य
चौरीचौरा (गोरखपुर) विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर क्षेत्र के राम रहस्य महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने की जरूरत है। वेबिनार की अध्यक्षयता करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत ही महान कार्य है। हर व्यक्ति को चाहिए कि वह आगे बढ़कर इसमे अपना योगदान करे। रक्तदान के लिए जागरूकता फैलाने का काम हर नागरिक का काम है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों से अपील किया कि अपने क्षेत्र के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करें और इसको लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करें। इस अवसर पर आदित्य भाष्कर ने मानव जीवन में खून की महत्ता पर प्रकाश डाला। चक्रपाणि ओझा ने कहा कि रक्तदान से हम किसी को जीवनदान देने में अपना योगदान करते हैं। संचालन वीरेंद्र कुमार यादव व आभार ज्ञापन आशीष शर्मा ने किया। इस दौरान डॉ. अभय त्रिपाठी, मृत्युंजय मिश्रा, सुशील तिवारी, वंदना जायसवाल, सपना मिश्रा, नम्रता, कविता सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |