नगरपालिका परिषद को कोरोना मुक्त कराना ही उद्देश्य : वरुण मिश्र – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

नगरपालिका परिषद को कोरोना मुक्त कराना ही उद्देश्य : वरुण मिश्र

😊 Please Share This News 😊

रिपोर्ट : संतोष पांडेय

समाचार पत्रिका, सुल्तानपुर

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के की प्रेरणा एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय के दिशा निर्देश पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्डों का सेनेटाइजेशन कराने की जिम्मेदारी ली है,वरुण मिश्र की टीम सुबह 9 बजे पूर्व निर्धारित वार्डों में पहुंच जाती है और पूरे दिन वार्डों के सेनेटाइजेशन का कार्य चलता रहता है। जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने बताया कि नगरपालिका परिषद सुल्तानपुर कोरोना की इस महामारी में अपने दायित्व का निर्वहन करने में असफल रही है चेयरमैन सिर्फ अपने निजी विकास में लग गईं हैं इसलिए अब युवा कांग्रेस अपने व्यक्तिगत संसाधनों से वार्डो में कोरोना किट, सेनेटाइजेशन और सफाई की भी जिम्मेदारी संभालेगी और जनता की हर सम्भव मदद करेगी निरालानगर वार्ड में सेनेटाइजेशन कराते हुए उन्होंने बताया की अभी तक आदर्शनगर, विवेकनगर वार्ड का सेनेटाइजेशन हो चुका है और नगरपालिका के सभी वार्डों में सेनेटाइजेशन पूर्ण हो जाने तक सेवा जारी रहेगी उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को कोरोना की किट भी उपलब्ध कराई जायेगी इस अवसर पर नितिन मिश्र, इन्द्रसेन सिंह,अखिलेश तिवारी, विकास मिश्रा, राहुल आर्यवंश,शोभित सिंह,रितेश त्रिपाठी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!