शातिर चोरो ने उडाये लाखों के जेवरात

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका अमेठी
रिपोर्ट, हंसराज सिंह
उत्तर प्रदेश के अमेठी में शातिर चोरों ने शुक्रवार दोपहर एक ज्वेलर्स की शॉप पर हाथ साफ किया। पीड़ित ज्वेलर्स के अनुसार करीब 4 लाख के आसपास की सोने की चेन लेकर शातिर चोर फरार हो गए। लेकिन ये पूरी घटना शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत किया, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है़।
दरअस्ल ये घटना जिले के जायस कोतवाली अंतर्गत वाहबगज खरका रोड पर न्यू गहना पैलेस पर दिन में ढ़ाई बजे के आसपास दो युवक बाइक से पहुंचे। ज्वेलर्स शॉप मालिक रिजवान अखतर से चेन दिखाने के लिए कहा। पीड़ित रिजवान के अनुसार, मैंने दोनों को 15 से बीस चेन दिखाई। इस बीच दोनो ने मेरा ध्यान भटकाया और चेन वाला डिब्बा लेकर रफूचक्कर हो गए।
ज्वेलर्स शॉप के मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दिया है़। तहरीर के अनुसार डिब्बे में रखी 15 से 20 चेनो का वजन 100 से 150 ग्राम के आसपास है़। फिलहाल पूरी घटना ज्वेलर्स शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है़। इसी आधार पर स्थानीय कोतवाली की पुलिस शातिरों को पकड़े के फिराक में लगी है़।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |