कोरोना काल के बाद बाधित विकास गति में आयेंगी तेजी: मेनका गांधी

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: संतोष पांडेय
समाचार पत्रिका, सुल्तानपुर
अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के 4 दिवसीय दौरे पर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने शास्त्रीनगर आवास पर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी व अधिकारियों के माध्यम से त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। गांधी की जनपद की सीमा अलीगंज में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।मेनका संजय गांधी ने कहां कि महामारी से अपनों को खो चुके संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की मदद के लिए वह तैयार हैं। जिला प्रशासन को पीड़ित परिजनों की सूची बनाने के लिए सांसद मेनका गांधी ने निर्देशित किया है उन्होंने कहां की पंचायत चुनाव अधिसूचना व कोरोना वायरस के चलते संसदीय क्षेत्र की विकास की गति धीमी पड़ गई थी जिसकी तीव्रता के लिए अब वह हर 10 दिन पर दौरा करती रहेगी साथ ही उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में जल्द ही राजकीय मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ कर दिया जाएगा और यहां कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए गए है।
सांसद मेनका गांधी ने विकास समिति के सदस्यों के साथ की बैठक :
सांसद मेनका गांधी ने शास्त्रीनगर स्थित आवास पर विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक की है उन्होंने विकास समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन 2022 के लिए अभी से जुटना है। जिले की पांचों विधानसभा सीट पर पार्टी का कब्जा हो इसके लिए विकास कार्यों के साथ लोगों के बीच धरातल पर काम करना होगा। आगे उन्होनें कहा विकास समिति के सदस्यों को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व पंचायत जन प्रतिनिधियों से परिवारिक रिश्ता बनाना होगा। अगले 10 दिनों बाद जब मैं आऊंगी तब प्रत्येक विकास खण्ड में जाकर ग्राम प्रधानों से रूबरू होंगी। बैठक में उन्होंने कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र के 20 आवश्यक कार्यों की सूची बनाकर हमें दीजिए। उन्होंने कहा कोरोना काल के बाद अब विकास की गति में तेजी लानी होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |