अपराधियों के हौसले बुलंद, युवक की पीट-पीट कर की हत्या – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

अपराधियों के हौसले बुलंद, युवक की पीट-पीट कर की हत्या

😊 Please Share This News 😊

 

रिपोर्ट: हंसराज सिंह

समाचार पत्रिका, अमेठी

अमेठी में खाकी का इकबाल खत्म हो गया है।बेखौफ दबंगों ने मामूली कहासुनी में एक युवक को पहले पेड़ से बांध कर पीटा फिर कमरे में बंद करके,जहर पिला दिया।इलाज के लिए जाते समय युवक की मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच करने में जुट गई है।

मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव का है जहाँ पर दबंगो ने राम भरत श्रीवास्तव 31 सुत पंकज श्रीवास्तव की बीती रात को दबंगों ने पीट पीट कर हत्या कर दिया।मृतक के परिजन कोतवाली परिसर में दहाड़ मारकर चिल्ला रहे हैं की कल शाम को गांव के दबंगों ने मेरे दरवाजे से पीटते हुए राम भरत को ले गए।पहले पेड़ में बांध कर पीटे और फिर अपने घर के कमरे में बंद करके पिटाई किए और उसे जहर पिला दिए।जब घर वाले गए तो उसे छुड़ा कर अचेत अवस्था में लाए।आनन फानन में उसे अमेठी सी एच सी लाए जहां चिकित्सकों ने बिना उपचार के ही जिला चिकित्सालय भेज दिया।वहा पहुंचने पर प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया।जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। हलां की घटना की कोई खास वजह सामने नहीं आई है।

क्या बोले जिम्मेदार :

वहीं पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि गांव के नीलेश पांडेय,उमेश पांडेय से राम भरत का विवाद हो गया था। जिसमे राम भरत की मौत हो गई।मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।शव को पी एम हेतु भेज दिया है। जांच के बाद पता चलेगी की घटना क्यों हुई।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!