सीएम के वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद मुंडेरा बाजार नगर अध्यक्ष ने सीएचसी को लिया गोद

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गुरुवार की शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ प्रदेश के सभी नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारियों के साथ वार्ता किया। जिसमें मुख्यमंत्री ने अपने नगर के स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेकर उसमे सुविधाओ को देने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री के आह्वान पर मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता व अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह सभासदों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची और सीएचसी को गोद लिया। गोद लेने के बाद चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने कहा कि अस्पताल को चमकाने के लिए नगर फंड से 50 लाख रुपए खर्च किया जाएगा। इस धनराशि से अस्पताल की सड़क, नाली, स्वच्छता, शौचालय, यूरिनल, बिजली सहित अन्य आवश्यक सुविधाओ का निरीक्षण किया और कार्य कराने को कहा।चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने कहा कि सीएचसी को शानदार बनाने के लिए तेजी से कार्य कराया जाएगा। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योतिप्रकाश गुप्ता, मनोनीत सभासद राजकुमार व्यास, प्रकाशचंद्र नंहे, अवधनारायण जायसवाल, विनय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |