गोरखपुर: समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे शिवनाथ साव : संत प्रसाद

😊 Please Share This News 😊
|
समाजसेवियों व गणमान्य लोगों ने दिवंगत व्यवसायी को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्टर: एमपी सिंह
समाचार पत्रिका
जनपद के सिकरीगंज क्षेत्र के महादेवा बाजार के प्रमुख गल्ला व्यापारी शिवनाथ साव व्यवसाय के साथ साथ समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे। उनके निधन से क्षेत्र ने एक सच्चा जनसेवक खो दिया है।
यह बातें खजनी विधायक संत प्रसाद ने रविवार को महादेवा बाजार स्थित स्व शिवनाथ साव के आवास पर आयोजित ब्रह्मभोज में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कही।
विधायक संत प्रसाद ने कहा कि वे अपने व्यवसाय संचालन के साथ ही समाजसेवा में भी काफी सक्रिय रहें। समाज के दलित, मजदूर एवं शोषित, वंचित एवं गरीब तबके के साथ समाज की भलाई के लिए सदैव सक्रिय रहें। वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम कुमार, समाजसेवी शिवानंद सिंह व शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह समेत लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
महादेवा बाजार निवासी शिवनाथ साव दो भाईयों में बड़े थे। और कोरोना काल में ही बीते 15 मई को शिवनाथ साव की महानगर स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में विधायक संत प्रसाद, अमरेश प्रताप चंद, जुगनू दूबे, उनके अनुज चंद्रबली साव, सत्येंद्र कसौधन, धर्मेंद्र कसौधन, संदीप कसौधन, विनोद कसौधन, राजकुमार कसौधन, संतोष कसौधन, रविंद्र कसौधन, नरेश कसौधन, बबलू, नेबूलाल, खुरचुन, मंसूख, खदेरू आदि ने श्रद्धांजलि दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |