चौरीचौरा पुलिस कड़ी धूप में भी लॉकडाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरी

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चौरीचौरा (गोरखपुर) कोरोना संक्रमण के दौरान जारी लाकडाउन का पालन कराने के लिए इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी बुधवार को अपने दल बल के साथ निकले और खुली दुकानों को बन्द कराने के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील किया। चौरीचौरा के प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार अवस्थी लाकडाउन का पालन कराने के लिए बुधवार की सुबह ही अपने हमराहियों के साथ पैदल ही भोपा बाजार और मुंडेरा बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानों को तत्काल बन्द कर दिया। इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कोई भी लाकडाउन का उलंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकाल का हर हाल में पालन करने की अपील किया। लाकडाउन का पालन कराने के लिए इंस्पेक्टर ने फुटहवा इनार, सरैया, डुमरी खास , सोनबरसा, बघाड़ का भी दौरा किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |