चुनावी रंजिश में मारपीट, 19 लोगो पर बलवा का केस दर्ज

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शत्रुधनपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। अंशुमान चौहान के तहरीर पर पुलिस ने 19 लोगो के खिलाफ मारपीट बलवा का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। शत्रुधनपुर के निवासी अंशुमान चौहान की भाभी प्रियंका चौहान पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर विजयी हुई है। अंशुमान चौहान ने पुलिस को बताया कि हारे पक्ष के सहयोगी रवि चौहान खुन्नस खाकर मारपीट पर आमादा हो गये है। गुरुवार की सुबह हम गांव के भ्रमण कर रहे थे तभी रवि चौहान अपने डेढ़ दर्जन समर्थकों के साथ जो लाठी डंडे और असलहे से लैस थे उन लोगो ने मुझे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। मैं जान बचाने के लिए दूसरे के मकान में घुस गया। अंशुमान चौहान की तहरीर पर पुलिस ने रवि चौहान, मनीष, अवनीश, आनन्द, संजय, राकेश, सूर्यनाथ, अरविंद, अच्छे, आकाश, झब्बर, सर्वजीत, अजित, आदित्य, देव कुमार, मनोज, ओमप्रकाश, जयप्रकाश, दीपक के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 323, 352, 452, 504, 506, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया। चौरीचौरा थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |