एसडीएम ने देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान का किया निरीक्षण

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: वी०पी० सिंह
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
• शराब बिक्री की रकम मिलाने करने अधिक मिला रकम
• आबकारी इस्पेक्टर को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश
शासन ने देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों की गुणवक्ता की जांच करने का जिम्मेदारों निर्देश दिये है और सख्त निर्देश भी दिए गये है कि यदि किसी भी मदिरा की दुकान पर अनियमितता मिले तो उनका लाइसेंस निरस्त करते हुए लाइसेंस धारक के खिलाफ कार्रवाई किया जाय। सोमवार को उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश कुमार राय ने तहसील क्षेत्र सहजनवा, भीटी रावत, जोगियाकोल, हरपुर, कटसहरा स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान सभी दुकानों के लाइसेंस का जांच किया गया। जिससे सन्तुष्ट दिखे लेकिन हरपुर स्थित देशी शराब के दुकान के जांच में यहां बिक्री का रजिस्टर नही बनाया गया था। जिस पर नाराजगी जाहिर किये ।
बिक्री से ज्यादा मिला कैश :
इसके अलावा जब बिक्री के कैश का मिलान कराया तो बिक्री से अधिक की रकम मिली अधिक रकम के बारे में पूछने पर मुनीब कोई जबाब नही दे पाया। मौके पर मौजूद आबकारी इस्पेक्टर को निर्देश दिये कि मामले की जांच कर उसकी रिपोर्ट भेजे जिससे कार्रवाई की जा सके ।उन्होंने गुणवक्ता की जांच के लिए मौके पर मौजूद आबकारी इस्पेक्टर को सैम्पल लेने का निर्देश किये और सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिये की शराब की गुणवक्ता बनाये रखे नकली या मिलावट की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आबकारी इस्पेक्टर से कहा कि तहसील क्षेत्र में जितने भी देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान है वहा सीसीटीवी कैमरा लगाए। इसके अलावा ग्राहकों से सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराये यदि कोई बिना मास्क के दुकान पर शराब लेने आता है तो उसे वापस कर दे दुकान के अंदर जो भी मौजूद हो, वह मास्क का प्रयोग करे ऐसा न करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |