सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

😊 Please Share This News 😊

रिपोर्ट: आलोक सिंह

समाचार पत्रिका, गोरखपुर

पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कैथवलिया टोला गागपार के नवीन सिंह पुत्र अशोक सिंह ने एक माह पूर्व सोशल मीडिया के फेसबुक पर अबैध असलहा के साथ अपना फोटो वायरल किया था। वायरल फोटो को संज्ञान में लेते हुए रविवार की रात में पीपीगंज पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर दिया है। वैसे यह अपने आप में पहला मामला नहीं है अभी कुछ दिन पहले ही खोराबार थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में एक युवक असल के साथ डांस करता हुआ नजर आया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था हालांकि बाद में उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस तरह का अवैध असलहा के साथ वीडियो या फोटो आए दिन देखने और सुनने को मिल जाते हैं। अवैध असलहा के साथ फोटो या वीडियो पोस्ट करना ऐसे मनबढ़ युवाओं का मकसद आमतौर पर देखा गया है कि वह अपने विरोधियों के मन में खौफ पैदा करना चाहते हैं।

पुलिस ने ऐसे गिरफ्तार कर इन धाराओं में भेजा जेल :

मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कैथवलिया टोला गागपार के नवीन सिंह पुत्र अशोक सिंह ने एक माह पूर्व सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो वायरल किया था जिसका संज्ञान पीपीगंज पुलिस ने रविवार को लेते हुए घर से गिरफ्तार कर लिया है और युवक के विरूद्ध मुकदमा अपराध सं 110/21धारा 3/25 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!