दो पक्षों मे मारपीट सात लोग घायल,तीन की हालत गम्भीर

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: वी०पी० सिंह
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
सहजनवा क्षेत्र के घघसरा चौकी अन्तर्गत तिवरान गाव के पतेङे टोला मे सोमवार को दो पक्षों मे चुनावी रंजीश को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमे दोनो पक्षों से सात लोग घायल हो गये।जिससे एक पक्ष के मां और दो बेटियों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। दोनो पक्षों के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार तिवरान निवासी हीरा चौधरी व मोती लाल चौधरी के बीच चुनावी रंजीश को लेकर जमकर मारपीट हो गया। जिसमे खुब लाठी डण्डा चले लाठी डण्डे चलने से एक पक्ष के हीरा चौधरी 48 वर्ष, पत्नी विन्द्रवती 42 वर्ष, बेटी रीना 18 वर्ष व रितु 16 वर्ष घायल हो गयी। वही दुसरे पक्ष के मोतीलाल की पत्नी सुशीला 50 वर्ष ,बेटी पिन्की 14 वर्ष और बेटा धर्मेन्द्र 16 वर्ष घायल हो गये। ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेन्स से सीएचसी ठर्रापार पहुंचाया। जहां से डाक्टरों ने सभी घायलों का प्रथमिक उपचार किया। वही हीरा की पत्नी विन्द्रावती देवी व बेटी रीना व रितु की गम्भीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।दोनो पक्षों की तहरीर पर ने केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले मे थानेदार संजय कुमार मिश्र ने बताया दोनो पक्षों के तहरीर पर केस दर्ज कारवाई की गयी है और दोनो पक्षों से 11लोगो का शान्तिभंग मे चालान भी किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |