समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं सरकार की योजनाएं: जयप्रकाश निषाद

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिक, गोरखपुर
• बघाड़ में निगरानी समिति की बैठक कर कोविड प्रोटोकाल के पालन का किया आह्वान
• गरीबों में वितरित हो रहे खाद्यान का किया निरीक्षण
चौरीचौरा (गोरखपुर) केंद्र सरकार के सात साल पूरा होने पर सेवा ही संगठन कार्य के तहत भाजपा के राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने सरदारनगर ब्लाक के बघाड़ और ब्रम्हपुर के बरही में गांव की निगरानी समितियों, प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदम और केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया। निगरानी समितियों के साथ बैठक के दौरान जयप्रकाश निषाद ने लोगों को कोविड से बचाव व टीकाकरण के प्रति जागरूक अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। उन्होंने ब्रम्हपुर सीएचसी का निरीक्षण भी किया।बघाड़ में उन्होंने गांव में गरीबों के लिए चलाए जा रहे निःशुल्क खाद्यान वितरण का निरीक्षण भी किया। बघाड़ में ग्रामीणों ने तीन पत्रक देकर गांव में सरकारी अस्पताल बनवाने, लोहे के पोल व जर्जर तारों को बदलवाने और जल जमाव से मुक्ति के लिए नाले के निर्माण की मांग किया। इस दौरान एसडीएम पवन कुमार, नायब तहसीलदार अलका सिंह, हियुवा के जिला प्रभारी आनन्द शाही, मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल, एडीओ कृषि रामाज्ञा वर्मा, राजस्व निरीक्षक मुकेश चौधरी, खण्ड प्रेरक चेतइ प्रसाद पटवा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत कुमार, सचिव जितेंद्र कुमार, आशा संगिनी वीना देवी, गीता पटेल,अनूप जायसवाल, आलोक पटवा, जिला पंचायत सदस्य सुनील गुप्ता, रामदुलारे चौधरी, जयप्रकाश उर्फ गोल्डी जायसवाल, अनिल जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, जितेंद्र निषाद, जितेंद्र बहादुर, गणेश वर्मा, राजकुमार गुप्ता, राजाराम मोहन राय सहित सभी आशा, एएनएम व ग्रामीण उपस्थित रहे।
विधायक ने कराया छिड़काव :
चौरीचौरा (गोरखपुर) केंद्र में भाजपा शासन के सात वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्य के तहत विधायक संगीता यादव ने ब्रम्हपुर ब्लाक के सिंहपुर के सहसरांव में रविवार को सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराया और सफाई कर्मियों को सम्मनित किया। पीएचसी ब्रम्हपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कोरोना से बचाव व टीकाकरण के बावत जानकारी उपलब्ध कराया। इस अवसर पर चंदन मिश्रा, देवेंद्र यादव, सुरेन्द्र मिश्रा, सन्तोष गुप्ता, रामदयागर निषाद सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |