जल जीवन मिशन के तहत 57 गांवों के लिए जमीन चिन्हित

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
• 40 गांवों का दिया गया प्रस्ताव, 17 का प्रस्ताव आज सौंपेंगे तहसीलदार
• जल निगम व कार्यदायी संस्था के साथ तहसीलदार ने किया बैठक
चौरीचौरा (गोरखपुर) जल जीवन मिशन के तहत चौरीचौरा तहसील के 57 गांवों में बनाये जाने वाले ओवरहेड टैंक और बिछाए जाने वाले पाइप को अमली जामा पहनाने के लिए तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने रविवार को राजस्व टीम, जल निगम के अधिकारियों व कार्यदायी संस्था एमसीसी के साथ तहसील में बैठक किया। तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत तहसील क्षेत्र के 57 गांवों में पानी की टँकी बनाकर गांव में पाइप बिछाया जाना है। इसके लिए उन गांवों में जमीन चिन्हित कर जमीन उपलब्ध कराना है ताकि निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि तहसील के सभी 57 गांवों में जमीन चिन्हीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। जिसमे 40 गांवों की जमीनों का प्रस्ताव जल निगम को सौंप दिया गया है। शेष 17 गांवों की जमीनों का प्रस्ताव सोमवार को जल निगम को सौंप दिया जाएगा। उन्हीने बताया कि उसी परिपेक्ष्य में रविवार को तहसील के राजस्व टीम की मौजूदगी में जल निगम और एमसीसी कम्पनी के अधिकारियों संग बैठक हुई। जिसमें विभाग को जमीनों की उपलब्धता से अवगत कराया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |