जियो कम्पनी के सेल्समैन से असलहा दिखाकर 75 हजार की लूट

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आलोक सिंह
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
• कैम्पिरगंज में बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के राखूखोर गांव के समीप जिओ कम्पनी के सेल्समैन अनुराग से शनिवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशो ने असलहा दिखाकर 75 हजार रुपया लूट लिया और फरार हो गए । पीड़ित की सूचना पर तत्काल सीओ कैम्पियरगंज अजय सिंह स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम के साथ पहुच गए। पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार सरहरी निवासी अनुराग सिंह जियो कम्पनी के पीपीगंज स्थित एजेंसी पर काम करते है। शनिवार की दोपहर बाद वह मोटरसाइकिल से मोबाइल कारोबारियों से रुपया वसूली करके राखूखोर जा रहे थे। राखूखोर गांव के एक किलोमीटर पहले पीछे से ओवरटेक कर लाल रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन की गाड़ी रोक दिया। असलहा सटाकर सेल्समैन के पास रक्खा 75 हजार रुपया लूटकर फरार हो गए । इस सम्बंध में थाना प्रभारी नवीन सिह ने कहा कि घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम लगी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |