किसानों को नहीं मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
• सुधार के बाद भी नहीं आया खाते में पैसा
चौरीचौरा (गोरखपुर) सरदारनगर ब्लाक के छपरा मंसूर गांव के दर्जनों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल रहा है। जिला मुख्यालय पर सभी कागजात जमा कर कमियों को दुरुस्त कराने के बावजूद किसानों के खाते में पैसा नहीं आ रहा है। इस बात से ग्रामीणों में आक्रोश है। छपरा मंसूर निवासी अनुज दुबे ने बताया कि गांव के मृत्युंजय दुबे, जितेंद्र दुबे, वेदप्रकाश दुबे, बृजभूषण दुबे, राजकुमार प्रजापति, बुद्धू मियां, धर्मेंद्र गौंड़, राजकुमार दुबे, सुरेन्द्र दुबे, परुषोत्तम कन्नौजिया, इंद्रावती देवी, राजकुमारी देवी व शिवेंद्र दुबे सहित लगभग 40 किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आ रहा है। सभी किसानों के बैंक पासबुक, आधार कार्ड की कापी जमा कर सबका सुधार कराया गया। लेकिन उसमें से मात्र यशपाल कन्नौजिया, रामाशंकर, शोबराती व धर्मेंद्र कुमार का ही पैसा आया है। बाकी लोगों का पैसा अभी भी नहीं आया। किसानों का कहना है कि आखिर किस तरह से कमियों को दुरुस्त किया जा रहा है कि 40 में चार का ही पैसा आ रहा है। किसानों का आरोप है कि ऐसे मामलों के निस्तारण में अधिकारी भी सुस्ती दिखा रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |