प्रियंका गांधी ने अमेठी वासियों के लिए भेजी 57 लाख की दवा

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: हंसराज सिंह
समाचार पत्रिका, अमेठी
अमेठी में कांग्रेस अपनी खोई हुई साख वापस पाने के लिए जद्दोजहद में जुट गई है अमेठी में इस वक्त लग रहा है कि बीजेपी V कांग्रेस की लड़ाई चल रही हो। जहां एक तरफ अमेठी के सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनता के बीच रिश्तो की डोर मजबूत करने पर लगी हैं तो वही कांग्रे सपने पुश्तैनी सीट फिर से हासिल करने की जुगत में है। इन सबके बीच कोरोना महामारी में अमेठी की जनता को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है। अमेठी में जहां विगत दिनों बिना प्रोटोकॉल के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोगों के बीच में पहुंच गई थी और उनसे मिलकर उनका हालचाल जाना था तो वहीं दूसरी तरफ वहां की जनता को कोरोना से लड़ाई के लिए कुछ जरूरी सामान भी भिजवाया था इसी बीच अमेठी में एक बार फिर वहां की जनता के लिए कांग्रेस की मदद पहुंची है कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की पूर्व प्रभारी प्रियंका गांधी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए 57 लाख की दवाई अमेठी की जनता के लिए भेजा है। दवा की किट में विटामिन C, विटामिन D3, जिंक का एक पत्ता, लिवोसेट्रिजीन की 10 गोलियां, आइवरमेक्टिन 3 गोलियां, पेरासिटामोल की 10 गोलियां, पेंटा प्रोजोल की 10 गोलियां और डॉक्सी दवा के 6 कैप्सूल रखें गए हैं। एक किट की कीमत ₹570 बताई जा रही है। इसी तरह से 10 हजार किट कांग्रेस के द्वारा अमेठी पहुंचाई गई है जिसे डॉक्टरों की सलाह पर अमेठी के जरूरतमंद लोगो को दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |