लिफ्ट मांग कर बैठे एक्सप्रेसवे के लूटेरों ने कार चालक पर चाकू से किये कई वार

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: नीरज तिवारी
समाचार पत्रिका, उन्नाव
आगरा एक्सप्रेस वे पर लूट की वारदात को अंजाम देने की की नियत से लुटेरे घात लगाकर बैठे थे तभी आगरा एक्सप्रेस वे पर लखनऊ की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर लुटेरों को दिखी लुटेरों ने कार को लिफ्ट लेने के बहाने रोका मदद करने की नियत से श्रावस्ती निवासी पवन कुमार पांडेय लिफ्ट मांगने वाले दोनों व्यक्तियों को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठा लिया। कुछ दूर कार चलने के बाद लुटेरे मौका देख कर पवन कुमार पांडे के ऊपर चाकू से कई वार किया जिसमें पवन बुरी तरह से घायल हो गया। जैसे तैसे करके लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्होंने गाड़ी को रोका। यह पूरी वारदात को लुटेरों ने थाना बेहटा मुझावर के अंतर्गत अंजाम दिया है।
ऐसे बची लखनऊ-एक्सप्रेस वे के लुटेरों से कार सवार की जान :
फिल्मी अंदाज में लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया था। 26 की रात में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लखनऊ की तरफ से आ रहे हैं श्रावस्ती निवासी पवन कुमार पांडेय अपने स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहे थे। रास्ते में इनको दो व्यक्ति मिले जिन्होंने लिफ्ट मांगी इन्होंने बैठा लिया आगे चलकर उन व्यक्तियों द्वारा इनके ऊपर चाकू से हमला किया गया यह चलती गाड़ी को किसी तरह से रोक करके उतर करके भागे क्योंकि चलती गाड़ी को अचानक रोका गया था इसलिए गाड़ी को देखकर पेट्रोलिंग कर रही पीआरबी पुलिस तेजी के साथ इनकी तरफ आगे बढ़ी पीआरबी की आवाज सुनकर अपराधी भाग गए पीआरबी मौके पर पहुंचकर पवन कुमार पांडेय को ईलाज के लिए पीएचसी बांगरमऊ पुलिस ने लाया इनको छोटे लगी थी इनका मुकदमा दर्ज करके आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है यह पुलिस की तत्परता और सक्रियता ही थी कि एक बड़ी घटना होने से रोक दी गई।
यादवेंद्र सिंह, सीओ बांगरमऊ
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |