घर में कुंडी से लटकता मिला महिला का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आलोक सिंह
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
कैम्पियगंज क्षेत्र के मुहम्मदपुर उर्फ हगना में घर के अंदर 28 वर्षीया महिला का रस्सी में बंधा कुंडी से लटकता शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। क्षेत्र के मुहम्मदपुर उर्फ हगना गांव निवासी जगदीश निषाद की पत्नी 28 वर्षीया संजनी का घर के अंदर कुंडी से शव लटक रहा था। परिजनों ने जिसकी सूचना पुलिस को दिया। मछलीगांव चौकी इंचार्ज नितेश कमार सिंह ने मयफोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और कहा कि आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा।
मृतका संजनी के पिता महराजगंज के दुर्गापुर अदरौना निवासी चिनक ने बताया कि गवना 2017 में हुआ था। उसके पास डेढ़ वर्ष की एक लड़की है।वह पांच माह की गर्भवती थी। बेटी के पति सास,ससुर,जेठ, जेठानी 50 हजार नगद व मोटरसाइकिल की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे।आशंका है कि मेरी बेटी को मारकर पंखे से लटका दिया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की लाश को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है। आगे तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |