कौड़िया में हाइवे जाम करने में छः नामजद साठ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आलोक सिंह
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौडिया चौकी के सामने बुध्दवार को शाम करीब चार बजे मार्ग दुर्घटना में महिला की मौत के बाद हुए करीब एक घण्टे हाइवे जाम के मामले मे पीपीगंज पुलिस ने गुरुवार को छः नामजद पच्चास से साठ अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई कर रहीं हैं। पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौडिया चौकी के बगल में मुख्य चौराहे पर क्रेन ट्रक से दब कर थाना क्षेत्र के डाढाडीह निवासी स्व नन्द लाल सिंह की पत्नी मीरा देवी उम्र 55 बर्ष की मौत हो गयी थी जब कि मौत की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने जंगल कौडिया चौराहे पर करीब एक घन्टे गोरखपुर सोनौली मार्ग जाम कर दिया था जब कि पीपीगंज पुलिस के काफी मस्कत के बाद मार्ग खुलवाया गया है। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश पर पीपीगंज पुलिस ने छः नामजद और पच्चास से साठ अज्ञात लोगों के विरूद्ध धारा 188,186,147,323,504,506,332,353,269,270,427,आई पी सी (15) 4 महामारी अधिनियम तथा 7 सी एल ए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल पीपीगंज पुलिस शुरू कर दिया है। बता दे की गुरूवार को कुछ लोगों ने जंगल कौडिया चौकी पर पहुंच कर उग्र रवैया अपनाते हुए आज जाम का प्रयास करना चाह लेकिन पुलिस के कडे तेवर को देखते हुए सभी लोग किनारा कस कर चले गए हैं। इस सम्बन्ध में पीपीगंज थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिह ने बताया कि मृतका के परिजनों ने अभी तहरीर नही दिया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा। वही उन्होंने बताया की हाइवे जाम करने वाले छः नामजद और पच्चास से साठ अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की गयी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |