सरदारनगर में हुआ 143 लोगों का कोरोना जांच

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चौरीचौरा (गोरखपुर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारनगर पर 93 और गौनर गांव में लगाये गए जांच शिविर में 50 लोगों का कोविड जांच किया गया। इस जांच में कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर हरिओम पाण्डेय ने बताया कि पीएचसी पर गुरूवार को कुल 93 लोगों की एंटीजेन जांच की गई जिसमें कोई भी पाजिटिव नहीं पाया गया। उनका आरटीपीसीआर सेम्पल लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। इसके अलावा डॉक्टर की टीम द्वारा गौनर में एक बार पुनः जांच शिविर लगाकर कुल 50 लोगों की जांच की गई। इस जांच में भी कोई पाजिटिव नहीं मिला है। सभी का आरटीपीसीआर सेम्पल जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। गौनर में लगे जांच शिविर में विधायक संगीता यादव भी मौजूद रहीं और लोगों को जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करती रहीं। उन्होंने लोगों से कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें और अपना टीकाकरण जरूर करावें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |