सांसद रवि किशन पहुंचे उनवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्दशा देखकर रह गए दंग

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: संतोष कुमार त्रिपाठी
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
• स्वास्थ केन्द्र की दुर्दशा देखकर रह गये दंग
• अतिरिक्त प्रा स्वास्थ्य केन्द्र को गोंद लेने की की घोषणा
• सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र से भी अधिक हाईटेक अस्पताल बनवाने का लिया जिम्मा
नगरपंचायत उनवल में 20 से 25 दिनों के भीतर 60 से अधिक मौतों की खबर पर आज सदर सांसद रविकिशन शुक्लाअपने लाव लश्कर के साथ उनवल का भ्रमण करते हुए साम 5 बजे के लगभग अपने कार्यकर्ताओं को सूचित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनवल पर पहुंच वहा की दुर्व्यवस्था और स्वास्थ्य केंद्र पर विगत कई महीनों से डॉक्टर के अभाव में 60 से 70 लोगो की मौत की खबर व अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित खामियों को देख विफर पड़े सांसद महोदय तत्काल फोन पर सी.यम.ओ. से बात कर उनवल में चार बेड,चार गैस सिलेंडर सहित अन्य उपकरण व डॉक्टर को एक से दो दिन के अंदर व्यवस्था कर हमे जानकारी दे। साथ ही हॉस्पिटल को गोद लेकर उच्चीकृत से भी अधिक हाईटेक व्यवस्था देने की बात कह वहा के लोगो को भरोसा देते हुए कहा कि हम एके जगा देब अब यहा की व्यवस्था चका-चक होगी, हम एके चमका देब राउर लोगन के बीच हमार ई संकल्प बा,एक लाख लोगन के स्वास्थ्य के जिम्मा लेत बाटी ई हमार वादा है अब यहा के लोगन के स्वास्थ्य हमारे जिम्मे है हरहर महादेव। इस अवसर पर किसी को दोष देने से अच्छा है कि कोरोना के गाईड लाईन का आप सभी पालन करें। ज्ञापन दिया नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद, संतोष राम त्रिपाठी,मनोज कुमार त्रिपाठी, महेश दूबे ने सांसद को ज्ञापन के माध्यम से उच्चीकृत स्वास्थ केन्द्र तथा उनवल को ब्लाक का दर्जा देने एवं राजकीय बालक,बालिका विद्यालय की स्थापना करने की मांग की। इसके पूर्व भाजपा के पुरासपार के बूथ अध्यक्ष स्व बबलू सिंह की मृत्यु की सूचना पर उनके परिजनों से मिले । उसके उपरांत नगर पंचायत वार्ड न- तीन टेकवार मे कोटेदार प्रियंका त्रिपाठी के वहां पहुचकर 15 लोगो को राशन के साथ दवा कीट का बितरण किया और कोटेदार से कहा कि देश मे बड़ी महामारी फैल गईल बा अईसने समय पर आप लोगन के जिम्मेदारी बढ़ी गइल बा अपने सुरक्षित रहीके राशन बांटल जा
कवनो गरीब दुखिया छुटे न पांवे।
उक्त अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा प्रदीप शुक्ला,नगरअध्यक्ष उमाशंकर निषाद,ईओ मनोज कुमार श्रीवास्तव,महेश दूबे(भाजपा वरिष्ठ नेता),सन्तोष राम त्रिपाठी(सभासद) शिवकुमार शाह(मनोनित सभासद),इंद्र कुमार निगम(भाजपा आई टी सेल),राजन तिवारी,मनोज त्रिपाठी,अभिमन्यु त्रिपाठी(मनोनीत सभासद),जनार्दन श्रीवास्तव,शिवशंकर राजभर,विरेंद्र गुप्ता,फार्मासिस्ट ए के पाण्डेय,एनम अनिता राना सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |