बलात्कार का आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चौरीचौरा (गोरखपुर) एक नाबालिग लड़की के साथ रेप कर 2 साल से फरार चल रहे झंगहा थाना क्षेत्र के महुअरकोल निवासी युवक नदीम को चौरीचौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चौरीचौरा के प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार अवस्थी ने बताया कि झंगहा थाना क्षेत्र के महुअरकोल निवासी नदीम चौरीचौरा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा। लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया था। बाद में लड़की को उसके हाल पर छोड़कर फरार हो गया। नाबालिग लड़की की तरफ से चौरीचौरा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 379/2019 पर धारा 363, 366, 376 आईपीसी व 5/6 पास्को ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। नदीम दो साल से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी खोज में लगी हुई थी। मुखबीर से सूचना मिली कि नदीम कहीं फरार होने की फिराक में भोपा बाजार चौराहे पर खड़ा है। मुखबीर की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसआई मनोज कुमार यादव व कांस्टेबल बलवंत सिंह ने बलात्कार के आरोपी नदीम को धर दबोचा। बलात्कार के आरोपी की जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |