सांसद रवि किशन ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण,दिए कई निर्देश

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: अंकित श्रीवास्तव
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मंगलवार को वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पिपराईच और भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। विधायक पिपराइच महेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सांसद ने केंद्रों पर कोविड वार्ड वैक्सीनेशन ,साफ – सफाई और अन्य उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। सांसद ने कहा प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।टीकाकरण से ही कोरोना सन्क्रमण से बचा जा सकता है। इसलिए सभी टीका अवश्य लगाए।सभी डॉक्टर व अन्य कर्मी इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि किसी भी मरीज को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उनके लिए उत्तम स्वास्थ्य सेवायें लगातार उपलब्ध होती रहे। सांसद ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। वैक्सीन लगवाते समय भी दो गज दूरी का ध्यान रखे व मास्क जरूर लगाए।भीड़ न होने दे। जागरूक रहे और अफवाहों से बचे। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह , पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनन्द शाही , भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह सैंथवार सहित कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |