सरदारनगर में कुल 84 व चौरी में शिविर लगाकर 41 लोगों की हुई कोविड जांच

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चौरीचौरा (गोरखपुर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारनगर अंतर्गत मंगलवार को कुल 84 लोगों की कोविड जांच की गई। जिसमें चौरी गांव में लगे शिविर में 41 लोगों ने अपना जांच कराया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर हरिओम पाण्डेय ने बताया कि डॉक्टर जया सिंह के नेतृत्व में एलए निकेश चतुर्वेदी, एनएमए जयगोविंद और एएनएम श्यामा देवी ने चौरी गांव में शिविर लगाया और कुल 41 लोगों का पहले एंटीजेन टेस्ट किया। जिसमे कोई भी पाजिटिव नहीं मिला। इन सभी 41 लोगों का आरटीपीसीआर सेम्पल लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। वहीं पीएचसी सरदारनगर पर 43 लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया गया। कोई भी पाजिटिव नहीं मिला। उन 43 लोगो का आरटीपीसीआर सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। डॉक्टर हरिओम पाण्डेय ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टीकाकरण करावें। उन्होंने कहा कि अब 18 साल से ऊपर के लोग अपना आधार कार्ड लेकर सीधे टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |