नगर पंचायत के उदासीनता के चलते,स्वास्थ्य केन्द्र की दशा खराब

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: संतोष कुमार त्रिपाठी
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
• स्वास्थ्य केंद्र अगल-बगल गंदगी के साथ घास फूस ने बनाया बसेरा
नगर पंचायत उनवल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य के अगला-बगल डॉक्टरों व स्टाप के रहने के लिए आवास बना हुआ है पर
रख-रखाव व देख-रेख के अभाव मे अपना अस्तित्व खोता जा रहा है और वहाँ के हालात बद से भी बत्तर हो चुके है। अगल-बगल गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर पंचायत औऱ स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते भवन की खिडकी टूटी हुई है उसमे लगे फाटक गायब हो चुके है। विधुत सप्लाई के लिए लगा वायरिग भी टूट चुका है हैन्ड पाईप का अता-पता नही है स्वास्थ्य केंद्र के अगल-बगल बङी-बङी घास फूस ने अपना डेरा बना लिया है। यह सब देख कर भी जिम्मेदार के कान पे जु नहींं रेग रही है। अधिशासी अधिकारी उनवल मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि वह पीछे बना हुआ है जिसका उपयोग नही होता है इसी हप्ते में उसको साफ करा दिया जायेग।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |