अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे सांसद रवि किशन..

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: अंकित श्रीवास्तव
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला के कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि सांसद रवि किशन शुक्ला अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा करेंगे इस दौरान विभिन्न गावों में व महानगर में राशन वितरण, सैनिटाइजेशन, दवा किट वितरण के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
साथ ही कोरोना से बचाव हेतु सहयोग व जरूर सुझाव देने का कार्य भी करेंगे। सांसद सरकार और शासन के तरफ से चलाए जा रहे अभियान मेरा गांव कोरोना मुक्त अभियान को भी सफल बनाने की लोगों से अपील करेंगे, राशन वितरण, दवा किट वितरण, सैनिटाइजेशन और लोगों के वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का काम उनकी प्राथमिकता में होगा। दौरे में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र, राशन वितरण केंद्र पर निरीक्षण का कार्यक्रम व इसके साथ ही कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ाने का कार्य योजना में प्रस्तावित है। जारी विज्ञप्ति में सांसद रवि किशन ने कहा है कि वर्तमान समय में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर के वैश्विक महामारी को सभी के सहयोग से देश,प्रदेश,गोरखपुर के गांव को मुक्त करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |