सरकारी अस्पताल की दुर्दशा, यहाँ नहीं मिल रहा मरीजों को ईलाज

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: हंसराज सिंह
समाचार पत्रिका, अमेठी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नया मंत्र दिया था उन्होंने कहा था कि ‘जहां बीमार वहीं उपचार’ लेकिन सरकार की मन्शा पर पानी फेर रहा है त्रिसुंडी गाँव मे बना उप केंद्र त्रिसुडी सामुदायिक स्वास्थ्यय केंद्र खबर अमेठी जिले के ब्लाक भादर अंतर्गत थाना रामगंज के ग्राम सभा त्रिसुंडी की है जहाँ लाखो की लागत से बना अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राज मार्ग पर उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोगो को चिढ़ा रहा है अगर आप बीमार हैं और गलती से यहां पर इलाज कराने के लिए आ गए तो आपको सिर्फ यहां पर ताला मिलेगा। क्योंकि उप केंद्र त्रिसुडी सामुदायिक स्वास्थ्यय केंद्र में ताला जड़ा रहता है हर वक्त ताला और स्वास्थ्य केन्द्र की देख रेख न होने से उसमे गन्दगी का अम्बार लग गया है। बड़ी-बड़ी घास आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगे वहीं दूसरी तरफ जानवर का आशियाना आपको नजर आएगा। एक तरफ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों को दिये नये मंत्र ‘जहां बीमार वहीं उपचार’ की बात करते हैं वही उन्ही के केन्दीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की दुर्दशा देख मरीज खुद रो रहे है उन्ही की सरकार में उन्ही के कर्मचारियों की लापरवाही से सरकार की मंशा पे पानी फिर रहा है कर्मचारी सरकार की इस योजनाओं को धरातल पे लाने वाले खुद कर रहे है लापरवाही कर्मचारि मस्त जनता त्रस्त है। वह भी यह सब उस समय हो रहा है जिस समय पूरा देश कोो रोना की महामारी से जूझ रहा है ऐसे में सरकार हॉस्पिटल और बेड बढ़ाने की बात कर रही है करुणा के तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में लग गई है वही अमेठी के उप केंद्र त्रिसुडी सामुदायिक स्वास्थ्यय केंद्र की हालत खस्तााहाल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |