लॉकडाउन का उलंघन करने वालों को पुलिस की चेतावनी, अब दर्ज किया जाएगा मुकदमा

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चौरीचौरा के मुंडेरा बाजार व भोपा बाजार में रविवार को लॉकडाउन का उलंघन कर अपनी दुकानें खोल कर बिक्री कर रहे दुकानदारों को पुलिस ने कड़ी चेतावनी देते हुए दुकानों को बन्द कराया और कहा कि अब मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा संतोष कुमार अवस्थी को सूचना मिली कि भोपा बाजार चौराहे से लेकर रेलवे क्रासिंग और मुंडेरा बाजार तक दुकानें खुली हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो एकाएक दुकानें बन्द होने लगीं। थाना प्रभारी ने दुकानदारों को चेतावनी दिया कि जो भी दुकानदार लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ अब कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार गस्त कर रही है। लेकिन कुछ ऐसे दुकानदार हैं जो अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं और लाकडाउन का उलंघन कर रहे हैं। ऐसे दुकानदारों को चिन्हित किया जा रहा है। अब लाकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |