सांसद ने ब्रह्मपुर पीएचसी में ली स्वास्थ्य सुविधाओ की जानकारी

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
• कोविड को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम से रूबरू हुए सांसद कमलेश पासवान
चौरीचौरा में बांसगांव सांसद कमलेश पासवान रविवार को अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर पर पहुंचे और कोविड महामारी को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओ की व्यवस्था की जानकारी लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी प्रकार की व्यवस्था ठीक-ठाक मिला। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ईश्वरलाल से कहा की क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को कोविड जांच एवं टीकाकरण कराया जाय। इसमें कोई परेशानी हो तो उन्हें अवगत कराए। किसी प्रकार की दिक्कत का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनता को सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दें। कोरोना महामारी की बड़ी समस्या को देखते हुए अधिक से अधिक कोरोना जांच, टीकाकरण कराएं। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया की सामान्य ओपीडी बन्द है। केवल इमरजेंसी देखा जा रहा है। कोविड जांच गांवों में टीम भेज कर कराया जा रहा है। टीकाकरण का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है। इस दौरान डॉ दिलीप कुमार सिंह, फर्मासिस्ट धर्मेंजय मल्ल, ए पी सिंह, आर के सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विनोद कुमार, अश्विनी श्रीवास्तव के अलावा मन्नु दुबे, चन्दन मिश्रा, शिवकुमार पासवान आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |