आजम खां की तबीयत को लेकर बोले नवाब परिवार के हैदर अली…..

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: ज़ीशान अहमद खां
समाचार पत्रिका, रामपुर
नवाब परिवार के हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां प्रेस के माध्यम से कहा है कि मैं दुआ करता हूं कि ये कोरोना की बीमारी जो चली है वह किसी को न लगे। यामा मारी ऐसी है चाहे दो सो जाए दुश्मन हो ऊपर वाले से यही दुआ है या बीमारी जिसको भी हुई हो वह जल्दी स्वस्थ हो जाए। वहीं दूसरी तक उन्होंने कहा कि आज़म खान की तबियत की लेकर उनके विरोधी रहे नवाब परिवार के हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि आज़म खान की तबियत कितनी सही है कितनी खराब है इसकी सही जानकारी एक डॉक्टर का पैनल बनाकर दी जाए। मुख्यमंत्री जी अपनी देख रेख में एक डॉक्टर का पैनल बनॉए। अब्दुल्ला आज़म खान के बारेे में हैदर अली खा ने कहां है की जैसा कि डॉक्टर बता रहे हैं कि अब उनकी तबीयत ठीक है अगर उनकी तबीयत ठीक है तो उनको वापस सीतापुर जेल में भेजा जाए। वहीं दूसरी तरफ ने कहा कि जेल में बंद बाकी के कैदी जो है जिनको कोरोना हुआ है उनका इलाज कैसा हो रहा है। सबका इलाज एक ही तरीकेेेे से होना होना चाहिए।
नवाब परिवार के हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |