विधयाक ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चौरीचौरा विधानसभा की विधायक संगीता यादव ने ब्रम्हपुर ब्लाक के नदुआज्ञानपार गांव की तीन सड़को का शिलान्यास किया। इस गांव के बड़ी हरिजन बस्ती के 2200 मीटर, सतई टोला सम्पर्क मार्ग जिसकी लम्बाई 500 मीटर और नदुआज्ञानपार से राय टोला सम्पर्क मार्ग लम्बाई 2250 मीटर के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। विधायक संगीता यादव ने लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी गांवों में सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है। पहले बड़े गांवों में यह काम हो रहा है। गांवों में निगरानी समितियां और डॉक्टरों की टीम कैम्प लगाकर लोगों की जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें और अधिक के अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं। इससे पूर्व विधयाक का स्वागत फूलमाला देकर किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामदयागर निषाद, मण्डल अध्यक्ष चन्दन मिश्रा, विपिन यादव, महामंत्री परशुराम गुप्ता, संदीप मौर्य और अनिल यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |