हॉकी और रॉड से युवक को पीट कर किया बेहोश, मोबाइल, अंगूठी व नगदी छीनने का आरोप

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट : आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
चौरीचौरा (गोरखपुर) चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बिलारी खास गांव निवासी अंकित उपाध्याय पुत्र दीनानाथ उपाध्याय ने अपने ही गांव के कुछ युवकों पर हॉकी और रॉड से पीटकर बेहोश करने और मोबाइल, अंगूठी व नगदी लूटने का आरोप लगाते हुए मुकामी पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिलारी खास गांव निवासी अंकित का कहना है कि 20 मई की रात 10:30 बजे किसी काम से सरैया बाजार चौराहे पर अकेले जा रहा था। एकांत में अकेले देखकर बिलारी खास निवासी विनय निषाद पुत्र वीरेंद्र निषाद, सरैया गांव निवासी सचिन उर्फ बंटी निषाद पुत्र नन्दलाल निषाद, राज निषाद पुत्र उमेश निषाद व गुलशन निषाद पुत्र भीम निषाद और 6 – 7 अज्ञात लोगों ने हाकी, लाठी व रॉड से पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने उसका मोबाइल, अंगूठी और पाकेट में रखा 9050 रुपया भी छीन लिया। अंकित घटनास्थल पर बेहोश पड़ा रहा। काफी देर बाद घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे और उसे घर ले आये। अंकित ने चौरीचौरा पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए लिखित तहरीर दिया है। पुलिस ने धारा 147 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार अवस्थी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |