उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

😊 Please Share This News 😊
|
P.R. TRIPATHI
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में बने कोविड कमांड सेंटर का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इसके बाद कलक्ट्रेट सभागार में मातहतों संग बैठककर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि कोविड को हर तरीके से कंट्रोल करने की कोशिश की जाए। लखीमपुर खीरी यूपी का सबसे बड़ा जनपद है।इसलिए यहां पर कोविड सेंटरों की संख्या बढ़ाकर जांच का दायरा बढ़ाया जाए। गांव-गांव टीमें भेजी जाए और कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच कर उन्हें किट उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही गरीब तबके के लोगों को मुफ्त में राशन मिलना चाहिए। लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत 20 दिनों में करोना पर काफी कंट्रोल पा लिया है। जल्द ही करोना के संबंध में और भी तैयारियां और इंतजाम बढ़ाए जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |