चौरीचौरा की कई सड़क गड्ढे में हुई तब्दील, दुर्घटना की आशंका – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

चौरीचौरा की कई सड़क गड्ढे में हुई तब्दील, दुर्घटना की आशंका

😊 Please Share This News 😊

रिपोर्ट : आर०ए० पांडेय

समाचार पत्रिका, गोरखपुर

चौरीचौरा तहसील क्षेत्र की सड़कों पर जगह जगह बने गड्ढे और हो रही बरसात में तालाब का रूप ले ली हैं। सड़क पर सफर करना जान को जोखिम में डालने के बराबर है। सड़कों पर बने जगह जगह गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। चौरीचौरा थाने के बगल से सोनबरसा बाजार को जाने वाली सड़क पर थाने के पास से लेकर डुमरी खास चौराहे तक जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क पर फुलवरिया कुर्मी टोला के सामने गांव की नाली का पानी बहने से सड़क घुटने भर धंस गयी है। बघाड़ में भी सड़क पर गांव का पानी बहने से सड़क टूट गयी है। गौनर गांव के सामने भी नाली का पानी सड़क पर भ रहा है। जिससे इन स्थानों पर सड़क पूरी तरह टूट गयी है। दो दिन से हो रही बरसात के कारण यहां सड़क पानी से लबालब भर गई है। जिस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। फुटहवा इनार से सोनबरसा बाजर को जाने वाली सड़क पर सरैया से सोनबरसा के बीच सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे दुर्घटना को दावत दी रहे हैं। नगर पंचायत मुंडेरा बाजर के हरिओम नगर कालोनी गेट से बाल बुजुर्ग चौराहे तक सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। यहां भी नालियों का पानी सड़क पर बहता है। जिससे यहां हमेशा जलजमाव रहता है। मुंडेरा बाजार से भगवानपुर होकर बघाड़ सड़क से मिलने वाली लिंक रोड तो पिछले एक साल से नाला बनी हुई है।बारिश के समय यहां की सड़क पोखरे का रूप ले ली है। इन सड़कों के टूट जाने से पूरे साल इन स्थानों पर जलजमाव होता है। बारिश ने सड़को की पोल खोल कर रख दिया है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!