रामपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी, जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट : जीशान अहमद खां
समाचार पत्रिका, रामपुर
कोविड कंट्रोल को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया:
रामपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे असंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जिला अस्पताल में बने L2 कोविड वार्ड का निरीक्षण किया वही आइसोलेटेड मरीजों से अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं पर भी बातचीत की उन्होंने डॉक्टर से भी जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर चर्चा की और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए निर्देशित भी किया। जिसके बाद विकास भवन सभागार में जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह जिलाधिकारी रामपुर रविंद्र कुमार माँदड़ मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम समेत जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
लोगों में भय और भ्रम नहीं बल्कि भरोसा पैदा करना चाहिए: मुख्तार अब्बास नकवी
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा हमारा देश 140 करोड़ की आबादी वाला देश है और देश के हर हिस्से में कोविड महामारी से लोगों की सेहत और सलामती के लिए सरकार काम कर रही है रामपुर में प्रशासन द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है यह संकट का समय है संवेदनशील रूप से सभी को लोगों की सेहत सलामती के लिए काम करना चाहिए यह वक्त ऐसा है जब लोगों में भय और भ्रम नहीं बल्कि भरोसा पैदा करना चाहिए। और इस दिशा में सभी लोग काम कर रहे हैं।
नकवी ने कहा आज जो दूसरी लहर है उसमें जिस तरह से हमारे पैरामेडिकल स्टाफ ने मेडिकल स्टाफ ने सरकार ने समाज ने मजबूती के साथ काम किया है तो वह लहर काफी हद तक कमजोर हुई है सेवाएं संसाधन भरपूर उपलब्ध हो रहे हैं।ऑक्सीजन की शुरुआती दौर में जो दिक्कत है थी उनका समाधान हुआ है वेंटिलेटर की समस्याएं थी उसका समाधान हुआ है जब हमारे देश में कोरोना की शुरुआती दौर में पहली लहर आई थी तब हमारे पास कुछ नहीं था वेंटिलेटर भी पड़ोसी देशों से लेते थे वैक्सीन हमारे पास बिल्कुल नहीं थी हमने दो इंडियन वैक्सीन बनाई जिसका नतीजा है आज करोड़ों लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और लगातार हर दिन वैक्सीनेशन हो रहा है और करोड़ों लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है इसके साथ ही ऑक्सीजन की समस्या का समाधान हुआ है सभी वर्गों के लिए वैक्सीनेशन तेजी के साथ हो रहा है और मुझे लगता है कि अपने 140 करोड़ के देश में हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन हो जाए इस दिशा में काम हो रहा है और हमारे देश का किसी और देश से मुकाबला किया नहीं जा सकता हमारा देश 140 करोड़ का देश है जिन देशों से मुकाबला किया जा रहा है कोई 5 करोड़ का है कोई 6 करोड़ का है कोई 20 करोड़ का है तो कोई 25 करोड़ का भी है हमारे प्रशासनिक अधिकारी हमारा पैरामेडिकल स्टाफ हमारा मेडिकल स्टाफ हमारी सारी व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केंद्र की मोदी सरकार सभी लोग लगे हुए हैं और मुझे लगता है कि जो समस्या है उस समस्या से जल्द से जल्द देश उवरेगा और सामान्य स्थिति होगी।
मुख्तार अब्बास नकवी (केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री,भारत सरकार)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |