गोरखपुर: आईजीएल लगाएगा पांच जिलों में जनसेवा के लिए मुफ़्त में ऑक्सीजन प्लांट

😊 Please Share This News 😊
|
वीपी सिंह, सहजनवां
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
इंडिया ग्लाईकाल्स लिमिटेड (आईजीएल) के तरफ से सामाजिक कार्यों के लिए आगे आकर लोगों की मदद करने का अभियान और तेज होता जा रहा है। कोरोना महामारी में सेनिटाइजर, मास्क आदि का नि:शुल्क वितरण कराने के बाद अब आईजीएल ने संक्रमितों का जीवन बचाने के लिए कदम आगे बढ़ा दिए हैं। प्रदेश के पांच जिलों में आईजीएल के तरफ ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कदम बढ़ा दिया गया है।
वैश्विक महामारी में प्रदेश की प्रमुख औद्योगिक ईकाई आईजीएल आमजन तथा शासन के मदद के लिए हर समय तैयार रहती है। इससे पहले भी बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करके आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराया गया। इसके अलावा पिछले वर्ष कोरोना महामारी को रोकने के लिए अधिक मात्रा में सेनिटाइजर का निर्माण करके शासन तथा आमजन को मुफ्त में उपलब्ध कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर आईजीएल परिवार एक बार फिर मदद को आगे आया है। आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला के नेतृत्व में कोविड को मात देने के लिए प्रदेश के प्रतापगढ़, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज व मऊ जिले के चयनित अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट आईजीएल अपने खर्चे से लगाने जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट लगने से अस्पतालों में नियमित एवं निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की उपलब्धता हो सकेगी और आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला ने बताया कि तकरीबन दो करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है और प्लांट लगाने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |