अमेठी: समाचार पत्रिका की खबर को जिला-प्रशासन ने लिया संज्ञान, मौतों पर ताकि लग सके अंकुश, स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांवों में भेजा, ग्रामीणों ने ‘समाचार पत्रिका’ को दिया धन्यवाद

😊 Please Share This News 😊
|
हंसराज सिंह, अमेठी
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
अमेठी जिले के हारीमऊ, दादरा, टीकरमाफी, गौरा, बलभद्रपुर, भोये आदि गांवो में महज एक महीने के भीतर ताबड़तोड़ हुई 100 मौतों को ‘समाचार पत्रिका’ ने प्रमुखता से उठाया। खबर चलने के बाद जिला-प्रशासन हरकत में आया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांवों में जाकर जांच व आवश्यक दवाओं का वितरण करने का निर्देश दिया।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में पहुंची और लोगों की जांच शुरू की तो ग्रामीणों ने ‘समाचार पत्रिका’ के प्रति आभार प्रकट किया।
हारी मऊ, दादरा, टीकरमाफी, गौरा, बलभद्रपुर, भोये आदि गांवो में महज एक महीने के भीतर ताबड़तोड़ हुई 100 मौतों से हड़कम्प मच गया था। ‘समाचार पत्रिका’ ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था। जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के लिए गांवों में भेजा।
गुरुवार को जांच के साथ ही इन गांवों में प्रशासन ने साफ-सफाई व सिनेटाईजेशन भी कराया। जिसके बाद ग्रामीणों ने ‘समाचार पत्रिका’ को दिया धन्यवाद दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |